PM Modi is on 2 days visit in Gujarat, against it Hardik Patel Tonsure head | वनइंडिया हिंदी

2017-05-22 4

PM Modi is on 2 days visit to Gujarat, where he will be taking part in several events and programs. Modi tweeted about his visit to Gujarat and said Kutch is close to my heart. During my two days visit I will be inaugrating some projects in Kandla port. Along with this he will also address two railey's.

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर है. इस दौरान वें कई कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि कच्छ मेरे दिल के बेहद करीब है. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि वें गांधीनगर और कच्छ में कुछ प्रोग्राम्स में हिस्सा लूँगा. इसके साथ ही गांधीधाम में रैली को सम्बोधित करने के अलावा कांधलापोर्ट में कुछ प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे.

Videos similaires